नोएडा के सेक्टर 108 में लोटस बिल्डर के दफ्तर में मजदूरों ने जमकर हंगामा किया है। आरोप है कि मजदूरों को कई दिनों का वेतन नहीं मिला था और इसी से गुस्साए मजदूरों ने बिल्डर के दफ्तर पर हमला बोल दिया। हंगामे के बीच वहां पर मौजूद एक गार्ड ने फायरिंग कर दी। एक मजदूर को गोली लग गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिसके बाद गुस्साए मजदूरों ने वहां खड़ी मोटर साइकिल में आग लगा दी।
घंटों तक हंगामा चलता रहा और मजदूरों ने जमकर तोड़फोड़ की। मजदूरों के मुताबिक उन्हें कई दिनों से उनका वेतन नहीं मिला है। इस महंगाई में बिना वेतन भला को कैसे अपना और परिवार का पेट पालें। इसलिए मजदूरों का गुस्सा आज फूट पड़ा और उन्होंने बिल्डर के दफ़्तर में हमला बोल दिया।