नई दिल्ली।। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा कंपनी के वहानों के इंजन में खराब वैकुम पंप को ठीक कराने के लिए अपने 2300 वाहनों को वापस बुलाया।
इस साल मई में बनी इन गाड़ियों में स्कॉर्पियो, एक्सयूवी 500 तथा जाइलो शामिल हैं। महिंद्रा ऐंड महिंद्रा ने एक बयान में बताया कि कंपनी इन गाड़ियों के मालिकों से संपर्क करेगी तथा वैकुम पंप की जांच तथा जरूरत पड़ने पर उसे बिना कोई कीमत लिए बदल दिया जाएगा।