व्यापार

इसी महीने से 30 फीसदी तक घट सकता है प्रीमियम ट्रेनों का किराया

मोटर, देखी गयी [ 1448 ] , रेटिंग :
     
Rashmi, Star Live 24
Sunday, October 12, 2014
पर प्रकाशित: 16:53:36 PM
टिप्पणी
इसी महीने से 30 फीसदी तक घट सकता है प्रीमियम ट्रेनों का किराया
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक प्रीमियम ट्रेनों के प्रति यात्रियों का रुझान कम हो रहा है. हालांकि रेलवे औपचारिक तौर पर इसे स्वीकर नहीं कर रही है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि जिस तरह से यात्रियों का रुझान प्रीमियम ट्रेनों को लेकर कम हो रहा है उसे देखते हुए आने वाले दिनों में किराया में 30 फीसदी की कटौती की जा सकती है।

दरअसल, आम ट्रेनों के मुकाबले प्रीमियम ट्रेनों का किराया काफी ज्यादा है. इसके नियम भी सख्त हैं. एक बार टिकट लेने के बाद इसे किसी भी स्थिति में कैंसिल नहीं किया जा सकता है. इन सख्त नियम से यात्री खुश नहीं हैं।

 याद रहे कि इस साल के रेल बजट में 17 नई प्रीमियम ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की गई थी और पहले ही से 50 स्पेशल प्रीमियम ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी महीने रेलवे ने 80 नई ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल की शुरुआत की है, जिसमें तत्काल की आधी सीटों को प्रीमियम तत्काल में कंवर्ट कर दिया गया है. इसका भी किराया काफी ज्यादा है. इसे लेकर यात्रियों में गुस्सा भी देखा जा रहा है।

 रेल सूत्रों के मुताकिक प्रीमियम ट्रेनों के प्रति में यात्रियों का घटता रुझान, सख्त नियम और मंहगे टिकट को देखते हुए इसके किराए में कमी को लेकर सोचा जा रहा है. माना जा रहा है कि किराए में कमी की घोषणा इसी महीने के अंत तक हो सकती है।
(ABP)


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • महिंद्रा कंपनी के वहानों के इंजन में ख..
  • कोहरे के कारण डेढ़ महीने नहीं चलेंगी 30 ..
  • अब फिर से दिल्ली की सड़कों दौड़ सकेंगी "ई-..
  • दिल्ली मेट्रो ने विश्व स्तर के सर्वे में..
  • टीवीएस ने लॉन्च की स्टाइलिश और सशक्त स्..
  • होंडा ने 125Cc की नई CB शाइन बाइक की लॉन..
  • 2017 में बाजार में आएगी उड़ने वाली बाइक
  • क्या बात है! इस मोटरसाइकिल पर एक साथ बैठ..
  • 125 सीसी वाले एक्टिवा स्कूटर की प्री-बुक..
  • भारतीय बाजार में आएंगी मित्सुबिशी की दो ..
  • बच्चों के लिए आई हीरो की डिज्नी ब्रांड स..
  • .. लो अब टाटा ने भी घटाए गाड़ियों के दाम
  • ऑटोरिक्शा की जगह इसमें करें सफर, देश की ..
  • 3 करोड़ की 'प्रिंसेस' से प्रियंका ने उठाय..
  • ऑटो एक्सपो: आधे घंटे में 6 नई कारों ने द..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार