व्यापार

स्टेट बैंक के नये डेबिट कार्ड में ईएमवी चिप और पिन सुरक्षा

बाजार, देखी गयी [ 927 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Sunday, December 13, 2015
पर प्रकाशित: 12:01:39 PM
टिप्पणी
स्टेट बैंक के नये डेबिट कार्ड में ईएमवी चिप और पिन सुरक्षा

देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये अब अपने ग्राहकों को नए सुरक्षा उपायों वाले ईएमवी चिप और पिन आधारित डेबिट कार्ड जारी करेगा। बैंक ने कहा कि स्टेट बैंक में खाता खोलने वाले नये ग्राहकों को अब से ईएमवी चिप और पिन आधारित डेबिट कार्ड दिया जायेगा। बैंक के मौजूदा ग्राहक भी अपने कार्ड को उन्नत कर सकते हैं। इसके लिये उन्हें अपनी मूल शाखा में जाना होगा जहां वह मामूली शुल्क देकर कार्ड को अद्यतन कर सकते हैं।

स्टेट बैंक का कहना है कि इसके साथ ही वह रिजर्व बैंक की कार्ड सुरक्षा और जोखिम कम करने के उपायों वाला कार्ड जारी करने वाला पहला बड़ा बैंक बन गया है। यह कार्ड 100 प्रतिशत ईएमवी कार्ड होगा। यह कार्ड इलेक्ट्रानिक भुगतान लेनदेन और कार्ड सुरक्षा के मामले में रिजर्व बैंक के निर्देशों के अनुरूप है।

बैंक की कॉर्पोरेट रणनीति और नये व्यावसाय की उप प्रबंध निदेशक मंजू अग्रवाल ने वक्तव्य में कहा है कि ईएमवी कार्ड के आधार पर लेनदेन को अधिक सुरक्षित बनाया जा सकेगा और इससे आने वाले समय में देश में भुगतान का इलेक्ट्रानिकीकरण करने में मदद मिलेगी। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार अगस्त 2015 की स्थिति के मुताबिक कुल डेबिट कार्ड में भारतीय स्टेट बेंक का बाजार हिस्सा 38.41 प्रतिशत है।

सौ. हिन्दुस्तान


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • समर सरप्राइज ऑफर..नियमों की अवहेलना हैं
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी..
  • Airtel 4G चैलेंज ऐड को ASCI ने दिया नोटि..
  • ब्याज दरो में कटौती के बल पर तीसरे दिन श..
  • दुनियाभर कि 500 सबसे बड़ी कंपनियों में स..
  • रेस्‍तरां/होटलों/भोजनालयों द्वारा वसूला ..
  • सेंसेक्स 28,000 के ऊपर बंद, बाजार में पू..
  • सुधारों के बीच 34 अंक टूटकर सेंसेक्सर बं..
  • बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त ..
  • शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स में 600 पॉइंट..
  • शेयर बाजार के शुरआती कारोबार में गिरावट
  • सेंसेक्स 27000 के आसपास, निफ्टी 0.75% टू..
  • सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% गिरे, स्मॉलकैप में ..
  • निफ्टी 8600 के नीचे, सेंसेक्स में 0.25% ..
  • शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 300 ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार