व्यापार

समर सरप्राइज ऑफर..नियमों की अवहेलना हैं

बाजार, देखी गयी [ 491 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Wednesday, April 12, 2017
पर प्रकाशित: 13:13:41 PM
टिप्पणी
समर सरप्राइज ऑफर..नियमों की अवहेलना हैं

नई दिल्ली: हाल ही में ट्राई के आदेश पर रिलायंस जियो को अपना खास तीन महीने का फ्री समर सरप्राइज ऑफर को बंद करना पड़ा. इस मामले में TRAI ने एक बयान जारी कर अपने आदेश का कारण बताया. ट्राई ने कहा कि जियो समर सरप्राइज ऑफर टेलिकॉम कंपनियों और उनके ऑफर को नियंत्रित करने वाले नियमों की अवहेलना करते हैं.

ट्राई ने जियो से उसके ऑफर को बंद करने के लिए कहा. लेकिन यह 3 महीने वाला फ्री ऑफर अभी भी कई ग्राहकों को मिल रहा है. जियो भी इस मामले में ग्राहकों को लगातार मोबाइल पर विज्ञापन दिखाकर जल्दी रिचार्ज करने के लिए कह रहा है. जियो जल्द ही इस ऑफर को पूरी तरह हटा लेगा. ऑफर के तहत जियो 303 रुपए या उससे अधिक के रिचार्ज पर अतिरिक्त तीन महीने फ्री बेनिफिट भी दे रहा था.

मामले में ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि “जियो के प्रमोशनल ऑफर को लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर ही हटाने के लिए कह दिया गया था. हमने इसकी जांच की थी और पाया कि यह हमारे नियमों के मुताबिक नहीं है. इसिलिए हमने इन्हें हटाने के लिए कहा है.”

जियो के मुताबिक उसके करीब 10 करोड़ ग्राहक प्राइम मेंबरशिप से जुड़ चुके हैं. हालांकि इस ऑफर को बंद करने की घोषणा के बाद भी यह बेनिफिट यूजर को रिचार्ज करवाने पर मिल रहा है. जियो का कहना है कि उसने इसे बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी..
  • स्टेट बैंक के नये डेबिट कार्ड में ईएमवी ..
  • Airtel 4G चैलेंज ऐड को ASCI ने दिया नोटि..
  • ब्याज दरो में कटौती के बल पर तीसरे दिन श..
  • दुनियाभर कि 500 सबसे बड़ी कंपनियों में स..
  • रेस्‍तरां/होटलों/भोजनालयों द्वारा वसूला ..
  • सेंसेक्स 28,000 के ऊपर बंद, बाजार में पू..
  • सुधारों के बीच 34 अंक टूटकर सेंसेक्सर बं..
  • बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त ..
  • शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स में 600 पॉइंट..
  • शेयर बाजार के शुरआती कारोबार में गिरावट
  • सेंसेक्स 27000 के आसपास, निफ्टी 0.75% टू..
  • सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% गिरे, स्मॉलकैप में ..
  • निफ्टी 8600 के नीचे, सेंसेक्स में 0.25% ..
  • शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 300 ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार