नई दिल्ली: हाल ही में ट्राई के आदेश पर रिलायंस जियो को अपना खास तीन महीने का फ्री समर सरप्राइज ऑफर को बंद करना पड़ा. इस मामले में TRAI ने एक बयान जारी कर अपने आदेश का कारण बताया. ट्राई ने कहा कि जियो समर सरप्राइज ऑफर टेलिकॉम कंपनियों और उनके ऑफर को नियंत्रित करने वाले नियमों की अवहेलना करते हैं.
ट्राई ने जियो से उसके ऑफर को बंद करने के लिए कहा. लेकिन यह 3 महीने वाला फ्री ऑफर अभी भी कई ग्राहकों को मिल रहा है. जियो भी इस मामले में ग्राहकों को लगातार मोबाइल पर विज्ञापन दिखाकर जल्दी रिचार्ज करने के लिए कह रहा है. जियो जल्द ही इस ऑफर को पूरी तरह हटा लेगा. ऑफर के तहत जियो 303 रुपए या उससे अधिक के रिचार्ज पर अतिरिक्त तीन महीने फ्री बेनिफिट भी दे रहा था.
मामले में ट्राई के चेयरमैन आरएस शर्मा ने कहा कि “जियो के प्रमोशनल ऑफर को लॉन्च के एक सप्ताह के भीतर ही हटाने के लिए कह दिया गया था. हमने इसकी जांच की थी और पाया कि यह हमारे नियमों के मुताबिक नहीं है. इसिलिए हमने इन्हें हटाने के लिए कहा है.”
जियो के मुताबिक उसके करीब 10 करोड़ ग्राहक प्राइम मेंबरशिप से जुड़ चुके हैं. हालांकि इस ऑफर को बंद करने की घोषणा के बाद भी यह बेनिफिट यूजर को रिचार्ज करवाने पर मिल रहा है. जियो का कहना है कि उसने इसे बंद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.