व्यापार

ब्याज दरो में कटौती के बल पर तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी

बाजार, देखी गयी [ 1071 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Thursday, October 1, 2015
पर प्रकाशित: 20:14:08 PM
टिप्पणी
ब्याज दरो में कटौती के बल पर तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी

विदेशी बाजारों में तेजी और घरेलू स्तर पर निर्यातक कंपनियों ल्युपिन, सन फार्मा और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) में मजबूत लिवाली के सहारे आज शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन बढ़त पर बंद हुआ। बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 66.12 अंक अर्थात 0.25 फीसदी बढ़कर 26220.95 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी दो अंक यानि 0.03 फीसदी की मामूली बढ़त लेकर 7950.90 अंक पर रहा।

यूरोपीय और एशियाई बाजार की तेजी के बल पर घरेलू निर्यातक कंपनियों टीसीएस, सन फार्मा और ल्युपिन की 3.62 फीसदी तक की तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूत देखी गई। हालांकि सितंबर में देश की विनिर्माण गतिविधियों के सात महीने के निचले स्तर पर आने निवेशक निराश दिखे। इससे बाजार की शुरुआती 190 अंकों की तेजी हवा हो गई और बाजार दबाव में आ गया। मार्किट के निक्की पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) के अनुसार सितंबर 2०15 में देश के विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन अगस्त के 52.3 के मुकाबले घटकर 51.2 पर आ गया।

विदेशी बाजारों में ब्रिटेन का एफटीएसई 1.27 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.92 प्रतिशत, हांगकांग का हैंगसैंग 1.41 प्रतिशत, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.84 प्रतिशत और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50 प्रतिशत मजबूत रहा।  इस दौरान लिवाली के सहारे तेल एवं गैस, टेक, एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और हेल्थकेयर समूह के शेयर 0.10 फीसदी से 1.46 फीसदी तक चढ़े जबकि बिकवाली के दबाव में पीएसयू, धातु, आईटी, बैंकिंग, ऑटो, पावर और रियल्टी के शेयर 0.10 प्रतिशत से 1.82 प्रतिशत तक गिरे।

बीएसई में कुल 2819 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से 1377 बढ़त और 1312 गिरावट पर रहे जबकि 130 में टिकाव रहा। इसी तरह एनएसई में कुल 1429 के शेयरों में कारोबार हुआ जिनमें से  687 फायदे में और 689 नुकसान में रहे जबकि 53 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

सौ. Hindustan


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • समर सरप्राइज ऑफर..नियमों की अवहेलना हैं
  • पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी..
  • स्टेट बैंक के नये डेबिट कार्ड में ईएमवी ..
  • Airtel 4G चैलेंज ऐड को ASCI ने दिया नोटि..
  • दुनियाभर कि 500 सबसे बड़ी कंपनियों में स..
  • रेस्‍तरां/होटलों/भोजनालयों द्वारा वसूला ..
  • सेंसेक्स 28,000 के ऊपर बंद, बाजार में पू..
  • सुधारों के बीच 34 अंक टूटकर सेंसेक्सर बं..
  • बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त ..
  • शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स में 600 पॉइंट..
  • शेयर बाजार के शुरआती कारोबार में गिरावट
  • सेंसेक्स 27000 के आसपास, निफ्टी 0.75% टू..
  • सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% गिरे, स्मॉलकैप में ..
  • निफ्टी 8600 के नीचे, सेंसेक्स में 0.25% ..
  • शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 300 ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार