व्यापार

पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये हुआ सस्ता

बाजार, देखी गयी [ 212 ] , रेटिंग :
     
Priyank, Star Live 24
Saturday, April 1, 2017
पर प्रकाशित: 07:30:27 AM
टिप्पणी
पेट्रोल-डीजल के दामों में इस साल की बड़ी कटौती, पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये हुआ सस्ता
भारतीय कैलेंडर के अनुसार नववर्ष की शुरुआत में आम आदमी को महंगाई पर राहत थोड़ी राहत मिलने वाली है. पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का ऐलान किया है. पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता हो गया है. ये नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो गईं.

दरअसल कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था. जबकि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से तेल कंपनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं.

बाजार के जानकारों के मुताबिक 15 जनवरी के बाद से क्रूड की कीमतें इंटरनेशनल मार्केट और इंडियन बास्केट में 7 डॉलर प्रति बैरल तक हो चुकी हैं. जबकि रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है. ऐसे में समीक्षा के दौरान कंज्यूमर्स को राहत उम्मीद की जा रही थी.

इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे और डीजल के दाम 1.03 रुपये बढ़ाए गए थे. गौरतलब है कि तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा हर पखवाड़े करती है. लेकिन 15 जनवरी के बाद से कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया था.

वहीं सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी के जरिये वित्‍त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीने में कुल संग्रहण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है. सरकार को 2,01,935 करोड़ रुपये की बड़ी रकम हासिल हो चुकी है. पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी के जरिये सरकार को 64,509 करोड़ रुपये और डीजल पर 1,37,426 करोड़ रुपये की प्राप्‍त हुई.


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • समर सरप्राइज ऑफर..नियमों की अवहेलना हैं
  • स्टेट बैंक के नये डेबिट कार्ड में ईएमवी ..
  • Airtel 4G चैलेंज ऐड को ASCI ने दिया नोटि..
  • ब्याज दरो में कटौती के बल पर तीसरे दिन श..
  • दुनियाभर कि 500 सबसे बड़ी कंपनियों में स..
  • रेस्‍तरां/होटलों/भोजनालयों द्वारा वसूला ..
  • सेंसेक्स 28,000 के ऊपर बंद, बाजार में पू..
  • सुधारों के बीच 34 अंक टूटकर सेंसेक्सर बं..
  • बड़ी गिरावट के बाद आज बाजार में जबरदस्त ..
  • शेयर बाजार बेहाल, सेंसेक्स में 600 पॉइंट..
  • शेयर बाजार के शुरआती कारोबार में गिरावट
  • सेंसेक्स 27000 के आसपास, निफ्टी 0.75% टू..
  • सेंसेक्स-निफ्टी 0.5% गिरे, स्मॉलकैप में ..
  • निफ्टी 8600 के नीचे, सेंसेक्स में 0.25% ..
  • शेयर बाजार में तेज गिरावट, सेंसेक्स 300 ..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार