नई दिल्ली।। कोयला घोटाले पर संसद में जारी गतिरोध के बीच लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी पर सीधा हमला बोला है। सुषमा ने सोनिया पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा संसद में उनका इशारा पाते ही कांग्रेसी सांसद हंगामा कर उन्हें बोलने नहीं देते हैं।
उन्होंने सोनिया गांधी पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें संसदीय परंपराओं में यकीन नहीं है और वह अपने मंत्रियों को उकसाती हैं। उन्होंने पूछा कि क्या नेता प्रतिपक्ष को संसद में 5 मिनट बोलने का भी हक नहीं है। स्पीकर ने मुझे संसद में बोलने से रोका। स्पीकर को भी सदन में सोनिया गांधी ने ही उकसाया।
सौ.नभट