व्यापार

भारत की ओर से ईरान से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल में 20 पर्सेंट तक की कमी

अर्थव्यवस्था, देखी गयी [ 297 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Saturday, April 8, 2017
पर प्रकाशित: 13:22:20 PM
टिप्पणी
भारत की ओर से ईरान से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल में 20 पर्सेंट तक की कमी
भारत की ओर से ईरान से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल में 20 पर्सेंट तक की कमी किए जाने के फैसले के बाद खाड़ी देश ने यह फैसला लिया है। पूरे मामले से जड़े सूत्रों ने बताया कि नैशनल ईरानियन ऑइल कंपनी की ओर से भारतीय रिफाइनर्स के लिए क्रेडिट पीरियड को 90 से घटाकर 60 दिन तक किया जा सकता है। मैंगलोर रिफाइनरी ऐंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन को ईरान की कंपनी रकम चुकाने के लिए 3 महीने तक का वक्त देती है, लेकिन अब इस छूट को 2 महीने तक के लिए ही सीमित किया जा सकता है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक क्रूड ऑइल की शिपिंग पर दिए जाने वाले डिस्काउंट में भी ईरान की ओर से कटौती की जा सकती है। इस तरह ईरानी कंपनी की ओर से कच्चे तेल की खरीद पर कम इनसेंटिव दिए जाने पर उससे खरीददारी करना महंगा होगा। ईरान की कंपनी की ओर से भारत को लेकर यह कदम ऐसे वक्त में उठाने पर विचार चल रहा है, जब सऊदी अरब और इराक तेल बाजार में अपने मार्केट शेयर को बढ़ाने की कोशिशों में जुटे हैं।

पश्चिमी देशों की ओर से परमाणु प्रतिबंध वापस लिए जाने के बाद ईरान की ओर से भारत को बेचे जाने वाले तेल में 2016 में दोगुने तक का इजाफा हो गया था। दुनिया भर में तेल की डिमांड के केंद्र के तौर पर उभर रहा भारत ईरान से क्रूड खरीदने वाला दूसरा सबसे बड़ा कस्टमर है। भारतीय कंपनी ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम की ओर से खाड़ी देश में खोजे गए फरजाद-बी गैस फील्ड के डिवेलपमेंट राइट्स को लेकर ईरान और भारतीय कंपनियों के बीच तनातनी है। इस मसले पर ईरान के नकारात्मक रुख के बाद भारत के पेट्रोलियम मंत्रालय ने कंपनियों से कहा है कि वे ईरान से खरीदने जाने वाले तेल में 20 पर्सेंट तक की कटौती के लिए तैयार रहें है।


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें
  • ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट अपने हाल में ..
  • वित्त वर्ष 2017-18 के लिए पहली द्विमासिक..
  • इनकम टैक्स विभाग का 'ऑपरेशन क्लीन मनी'
  • सरकार ने आधार कार्ड और पैन कार्ड लिंक कर..
  • नीतिगत ब्याज को मौजूदा स्तर पर बरकार रख ..
  • भारत के लिए 'सटीक प्रवक्ता' हैं प्रधानमं..
  • 15 जुलाई, 2015 को स्किल इंडिया अभियान की..
  • वाणिज्‍य और उद्योग राज्‍य मंत्री श्रीमती..
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भारतीय बॉस्केट ..
  • एचडीएफसी बैंक देगा 10 सेकेंड में व्यक्ति..
  • कम हो सकती है आपकी EMI,वित्त मंत्री ने ज..
  • कार्ड से 2000 रुपये तक की खरीदारी के लिए..
  • थोक महंगाई में लगातार छठे माह रही गिरावट..
  • मर्सिडीज ने पेश की सी 220 सीडीआई, कीमत 3..
  • दो बीमा और एक पेंशन योजना मोदी आज करेंगे..


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अर्थव्यवस्था
  • बाजार
  • मोटर
  • साक्षात्कार