खेल-जगत

इन्होंने ली दूसरी हैट्रिक, जानिए आइपीएल के बाकी हैट्रिक धुरंधरों को

क्रिकेट, देखी गयी [ 1044 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Friday, May 9, 2014
पर प्रकाशित: 10:52:58 AM
टिप्पणी

अहमदाबाद। आइपीएल-7 समय के साथ-साथ और रोमांचक होता जा रहा है, रोज नए रिकॉर्ड और खिलाड़ियों के धुआंधार प्रदर्शन ने फैंस का दिल जीत लिया है। गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और हैदराबाद सनराइजर्स के बीच हुए मुकाबले में भी एक खिलाड़ी ने ऐसा ही कमाल किया, हालांकि उनकी इस सफलता का उनकी टीम को कोई फायदा नहीं हुआ। हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान शेन वॉटसन की जिन्होंने सातवें सीजन की दूसरी हैट्रिक ली। इससे पहले भी अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान के ही प्रवीण तांबे ने सीजन की पहली हैट्रिक ली थी। वॉटसन ने अपनी हैट्रिक एक अन्य ओवर में पूरी की। उन्होंने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर धवन को आउट किया जबकि 17वें ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर हैनरिक्स और करण शर्मा का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। ये आइपीएल इतिहास की 13वीं हैट्रिक थी। जानिए कौन-कौन रहे हैं आइपीएल के बाकी हैट्रिक धुरंधर।

खिलाड़ी (टीम), खिलाफ, स्थान, साल

-लक्ष्मीपति बालाजी (सीएसके), किंग्स इलेवन पंजाब, चेन्नई, 2008

-अमित मिश्रा (दिल्ली डेयरडेविल्स), डेक्कन चार्जर्स, दिल्ली, 2008

-मखाया एंटिनी (सीएसके), केकेआर, कोलकाता, 2008

-युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब), आरसीबी, डरबन, 2009

-रोहित शर्मा (हैदराबाद), मुंबई, सेंचुरियन, 2009

-युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब), हैदराबाद, जोहानिसबर्ग, 2009

-प्रवीण कुमार (आरसीबी), राजस्थान, बेंगलूर, 2010

-अमित मिश्रा (किंग्स इलेवन पंजाब), डेक्कन चार्जर्स, धर्मशाला, 2011

-अजीत चंदीला (राजस्थान), पुणे वॉरियर्स, जयपुर, 2012

-सुनील नरेन (केकेआर), किंग्स इलेवन पंजाब, मोहाली, 2013

-अमित मिश्रा (सनराइजर्स), पुणे वॉरियस, पुणे, 2013

-प्रवीण तांबे (राजस्थान), केकेआर, अहमदाबाद, 2014

-शेन वॉटसन (राजस्थान), सनराइजर्स, अहमदाबाद, 2014


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • अन्य कटैगरी
  • क्रिकेट
  • टेनिस
  • बैडमिनट
  • हॉकी