प्रौद्योगिक

बिना इंटरनेट के भी मोबाइल में चलेगा अब फेसबुक

मोबाइल, देखी गयी [ 201 ] , रेटिंग :
     
Saima, Star Live 24
Friday, August 08, 2014
पर प्रकाशित: 12:38:51 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली : फेसबुक ने उन मोबाइल धारकों के लिए एक ऐसा ऐपलांच किया है, जिसके सहारे बिनाइंटरनेट कनेक्शन के भी आप फेसबुक ऑपरेट कर सकेंगे। सोशल वेबसाइट कंपनी ने गुरुवार को जाम्बिया में इंटरनेटडॉटआर्ग नामके इस ऐप को लॉन्च किया है। फेसबुक के सीईओमार्क जुकरबर्ग ने कहा है, 'यह ऐप, दुनिया में हर व्यक्ति तक सस्ती इंटरनेट सेवाएं मुहैया करने कीहमारी कोशिशों का हिस्सा है।'

उन्होंने कहा, 'इस लक्ष्य को पानेके लिए हम पिछले साल से दुनिया भर के मोबाइलऑपरेटरों के साथ काम कर रहे थे।' यह ऐप एयरटेल उपभोक्ताओं को फेसबुक और इसकी मैसेंजर समेत 13 अन्यइंटरनेट सेवाएं निःशुल्क मुहैया कराएगा। इनमेंविकिपीडिया, गूगल सर्च, मौसम, नौकरीऔर स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं होंगी। हालांकि ईमेलकी सुविधा नहीं होगी और गूगल सर्च के नतीजों से आगे जाने परशुल्क लगेगा।

इंटरनेटडॉटआर्ग के प्रोडक्ट मैनेजमेंट डायरेक्टरगे रोजेन का कहना है कि यह ऐप एंड्रायड केअलावा साधारण फीचर मोबाइल फोन पर भी काम करेगा। जल्द ही इस सेवाको अन्य देशों में लागू करने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

 


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • कंप्यूटर
  • नवीनतम
  • मोबाइल