राज्य

राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 96 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Thursday, April 13, 2017
पर प्रकाशित: 13:04:30 PM
राजौरी गार्डन विधानसभा सीट के लिए मतगणना जारी है। इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव हुआ था।

निर्वाचन अधिकारी के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया सुबह साढ़े दस बजे तक पूर्ण होने का अनुमान है।

पश्चिम दिल्ली की इस सीट पर मतदाताओं की संख्या 1.6 लाख से अधिक है और नौ अप्रैल को करीब 47 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

यह सीट इस साल के शुरू में आप विधायक जरनैल सिंह के इस्तीफा देने से रिक्त हुई थी। जनरैल सिंह ने पंजाब विधानसभा चुनाव में शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक प्रकाश सिंह बादल के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राजौरी गार्डन विधानसभा सीट पर उपचुनाव में आप, भाजपा..अकाली गठबंधन तथा कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ।

भाजपा और कांग्रेस के लिए इस उप चुनाव में सफलता शहर की राजनीति में अपनी मौजूदगी बनाए रखने के लिए जरूरी है जबकि आम आदमी पार्टी के लिए यह उसकी लोकप्रियता की परीक्षा है।

आप ने इस सीट पर नए चेहरे हरजीत सिंह को टिकट दी वहीं कांग्रेस ने इलाके में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले एक परिवार की सदस्य मीनाक्षी चंदेला को मैदान में उतारा है।

भाजपा..शिरोमणि अकाली दल के गठबंधन ने शहर की राजनीति में अपनी पहचान रखने वाले मनजिंदर सिंह सिरसा को प्रत्याशी बनाया है जिन्होंने वर्ष 2013 में यह सीट जीती थी


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा