राज्य

दिल्ली पुलिस ने जारी किया रेलवे हेल्पलाइन नं. 1512

दिल्ली - एनसीआर, देखी गयी [ 877 ] , रेटिंग :
     
Nitika, Star Live 24
Saturday, July 18, 2015
पर प्रकाशित: 14:54:57 PM
टिप्पणी

नई दिल्ली:केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री श्री हरीभाई परथीभाई चौधरी ने आज नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में "केन्द्रीयकृत दिल्ली पुलिस रेलवे हेल्पलाइन नं. 1512" की शुरूआत की। इस नये कदम के बारे में श्री चौधरी ने दिल्ली पुलिस से कहा कि इस रेलवे हेल्प लाइन के लिए वे व्याकपक तौर पर प्रचार का प्रबंध करें, ताकि रेलयात्रियों के बीच इसके बारे में जागरूकता पैदा हो सके। उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में सभी पुलिस थानों को ''स्मार्ट'' बनाने की शानदार योजना के लिए दिल्ली पुलिस की सराहना की।

दिल्ली पुलिस रेलवे लाइन नं. 1512 से रेलयात्रियों को एक अत्यंित उपयोगी प्रणाली उपलब्ध। होगी। अब रेलयात्री चलती रेलगाडि़यों से नीचे उतरे बिना शिकायतें और सुझाव दर्ज करा सकते हैं। कोई व्यरक्ति देश के किसी हिस्सेे से इस अखिल भारतीय हेल्प लाइन नंबर पर कॉल कर सकता है। फैक्सल/ई-मेल पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी और प्राथमिकी की प्रतिलिपि फैक्स /ई-मेल/डाक द्वारा शिकायतकर्ता के पास भेजी जाएगी। 

इस हेल्प्लाइन के माध्यम से रेलवे स्टेशनों और चलती रेलगाडि़यों में यात्रियों की समस्यासओं का समाधान किया जाएगा। पुलिस नियंत्रण कक्ष सं. 100 और दिल्ली पुलिस रेलवे की समर्पित वॉट्सऐप सं. 875081512, जिस पर संबंधित तस्वीर और वीडियो भी प्राप्त किये जा सकते हैं, पर मामले दर्ज कराये जा सकते हैं‍। दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में एसटीडी सुविधायें प्रदान की गई हैं, ताकि मुसीबत में पड़े किसी व्यक्ति से सम्पर्क किया जा सके और राज्यों के संबंधित नियंत्रण कक्ष/थाने से बात की जा सके। दिल्ली पुलिस रेलवे नियंत्रण कक्ष शीघ्रतापूर्वक शिकायत स्था्नांतरित करेगा, ताकि दिक्कत में पड़े यात्री की सहायता के लिए शीघ्र ही चलती रेलगाड़ी में सुरक्षाकर्मी भेजे जा सकेंगे। शिकायतकर्ताओं की समस्या का समाधान होने तक पुलिस अधिकारी उनके सम्पर्क में रहेंगे। 

दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल सेवाप्रदाताओं द्वारा उपलब्ध सेवायें प्राप्त करने वाले यात्रियों के लिए 1512 एक अखिल भारतीय नं. है, देश के किसी अन्य‍ स्थान में पंजीकृत मोबाइल फोन वाले यात्रियों के लिए दिल्लीा पुलिस रेलवे हेल्प,लाइन तक पहुंच कायम करने हेतु IXXX-XX-1512 नं. डॉयल करना होगा। 

भारत के किसी हिस्से से किये गये फोन कॉल संबंधित राज्य‍ सरकार रेलवे पुलिस (जीआरपी) के नियंत्रण कक्ष में प्राप्ते होंगे और इसके बाद मुसीबत में पड़े व्‍यक्ति की समस्या् का शीघ्र निदान किया जाएगा। इस सेवा के जरिये जीआरपी संबंधी मुद्दों के लिए एक अखिल भारतीय आधार पर एकल नम्बर उपलब्धि होता है। 

सार्वजनिक स्थसल पर यात्रियों की सुरक्षा और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए उपाय तलाशने के उद्देश्यक से दिल्ली पुलिस ने अंतर-राज्यी य समन्व य बैठकें भी शुरू की हैं और अन्य राज्योंं के साथ संबंधित विवरण को साझा भी कर रही है। 

कार्यक्रम में दिल्ली पुलिस आयुक्त  श्री बी.एस. बस्सी के अलावा दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। 




अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv


इस सेक्‍शन से अन्‍य ख़बरें


> >

1/4

अधिकतम देखे गए



संबंधित खोज
  • उत्तरप्रदेश
  • गाजियाबाद
  • दिल्ली एनसीआर
  • नोएडा