करियर

आकाशवाणी में विभिन्‍न पदों के लिए होगी 10 हजार भर्तियां

रोजगार के अवसर, देखी गयी [ 1796 ] , रेटिंग :
     
Vijay Kumar, Star Live 24
Friday, December 13, 2013
पर प्रकाशित: 11:00:49 AM
टिप्पणी
नई दिल्ली ।।  केंद्रीय सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनीष तिवारी ने गुरुवार को लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि आकाशवाणी के विभिन्न श्रेणी के पदों में करीब 10 हजार रिक्तियां हैं। आकाशवाणी में रिक्त पदों की संख्या इस प्रकार है:- समूह क-1362, समूह ख- 1584, समूह ग- 4863, समूह घ- 2272, कुल- 10081. 

उन्होंने बताया कि रिक्त पदों को भरने के लिए कदम उठाए गए हैं। प्रसार भारती के संबंध में गठित मंत्री-समूह (जीओएम) ने व्यय विभाग के परामर्श से अनिवार्य श्रेणी के 3452 पदों को भरने की अनुशंसा की है। व्यय विभाग ने प्रथम चरण में 1150 पदों को भरे जाने का अनुमोदन किया है। 

प्रसार भारती भर्ती बोर्ड का गठन लंबित रहने तक सरकार ने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीऐंडटी) तथा विधिक कार्य विभाग द्वारा निर्धारित निबंधन एवं शर्तों के अधीन एकबारगी विशेष व्यवस्था के रूप में कर्मचारी चयन आयोग(एसएससी) के जरिए समूह ख एवं ग के पदों के लिए भर्ती करने के प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया है। (एजेंसी)


अन्य वीडियो






 टिप्पणी Note: By posting your comments in our website means you agree to the terms and conditions of www.StarLive24.tv